ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर ने पुनः एक बार अपना परचम लहराया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनांक 13-05-2024 को सीबीएसई की बारहवीं व् दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ I जिसमे ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर ने पुनः एक बार अपना परचम लहराया और हर वर्ष की भाँति इस बार भी 100% रिजल्ट दिया I कक्षा बारहवीं में विद्यालय की छात्रा प्रियांशी राना ने 96.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया I
इसके अलावा सोनम चौहान 95.4%, सतविंदर कौर 95% नवरीत कौर 93.8% , लक्षिता सत्यवली 93.4, रिया नेगी 92.6%, अभय सिंह नेगी 92.4, लिपि रावत 92.2% मयंक कुमार 92%, मयंक मनराल 91.6%, प्रिया शर्मा 91.4%, निहिता अग्रवाल 91.4%, प्रियांशी कुवाला 91%, यशिता रावत 90.8 % , तनीषा रौतेला 90%, शिवांश अग्रवाल 89.2%, सौम्या जोशी 89% ने अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कुल 15 बच्चो ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये I 92% बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की I बिज़नेस स्टडीज में 4 बच्चों ने तथा होम साइंस में 1 बच्चे ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा मैथमेटिक्स, एकाउंट्स, फिजिकल एजुकेशन में 98 मार्केटिंग में 99 केमिस्ट्री में 96 व् फिजिक्स में 95 सर्वाधिक अंक रहे।
वही दसवीं कक्षा में भी विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा। अनुष्का ठाकुर ने 96.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। इसके अलावा मन रावत ने 96%, ओजस्वी जोशी 95.2%, कुशाग्र ने 95%, नयनतारा 94%, हिमानी 94%, पीयूष भूमला 94%, प्रिंस बोरा 92.8% सुदीप्ति, दीपांशु, मनोज 92.6%, दिव्यदर्शन तिवारी 91.8%, मानसी, नूपुर गोयल 91.2%,आयुष एवं वंदना रौतेला 91%, दिव्यांशी राना 90.8%, विवेक यादव, रोहित सुयाल, स्वाती राना 90 % ने अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा।
सभी बच्चो के माता-पिता ने विद्यालय व शिक्षको का आभार व्यक्त किया I विद्यालय के डायरेक्टर डॉ प्रसून श्रीवास्तव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव ने सभी बच्चो व उनके अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से बधाई प्रेषित करी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैन्स 2024 को भी विद्यालय की छात्रा पायल आर्या व् मयंक कुमार ने पास कर विद्यालय का मान बढ़ाया। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की चौतरफा सफलता पर अभिभावकों ने शिक्षकगणो व् विद्यालय प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करी।