पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन, शुभोधुति कुमार मंडल अध्यक्ष,बत्रा बने महामंत्री
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक एवं जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सक्सेना की मौजूदगी में आज जनपद उधमसिंहनगर रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें शूभोधुति कुमार मंडल को अध्यक्ष तथा विजय बत्रा को महामंत्री मनोनीत किया गया। इस दौरान दीपांकर सरकार,शेखर हालदार,महबूब, किशोर, तरुण, रामपाल समेत कई पत्रकारों ने पर्वतीय पत्रकार महासंघ की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक पत्रकार शादाब आदि अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यकारिणी गठन के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उधमसिंहनगर जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही पत्रकारों कई समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।