ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा अवैध बीयर/ शराब की गई बरामद, 10 पेटी बीयर का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त बलेनो कार सहित गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा अवैध बीयर/ शराब की गई बरामद, 10 पेटी बीयर का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त बलेनो कार सहित गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों व अवैध शराब की रोकथाम व बरामदगी हेतु अभियान चलाये जा हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

 

अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन व निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में दिनांक 21-04-24 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार में भिन्न भिन्न मार्का की 10 पेटी बीयर का परिवहन करते हुए अभियुक्त सखावत हुसैन को गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त-
सखावत हुसैन पुत्र जानी खां निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर

 

 

बरामद माल
10 पेटी बीयर भिन्न – भिन्न मार्का व बलेनों कार

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

🚔 पुलिस टीम 🚔

01- उप निरी0 गणेश पाण्डेय
02- कांस्टेबल राकेश खेतवाल
03- कांस्टेबल दिनेश बिष्ट
04- कांस्टेबल भूपेंद्र जीना