ढेला नदी में अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा हैं। अवैध खनन मे लिप्त, एक डंपर को राजस्व विभाग ने किया सीज।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

मालधन – ढेला नदी में लम्बे समय से बड़े पैमाने में अवैध खनन हो रहा हैं। मालधन ढेला नदी में पॉप लाइन मशीन ओर जे०सी०बी मसीन से अवैध खनन गहरे गहरे गड्ढे कर दिए गये हैं। इन्ही गहरे गड्डो में कुछ दिन पूर्व एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है। की नियम कानूनो की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मालधन ढेला नदी में अवैध खनन की सूचना पर पहुँचे तहसील प्रशासन ने मौके से एक डम्पर को अवैध खनन का परिवहन करते पकड़ लिया और सीज कर दिया गया हैं। आम जनता इस कार्यवाही को खानापूर्ति बता रही हैं आम जनता का कहना हैं कि मालधन ढेला नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

लेकिन प्रशासन खानापूर्ति करने के लिए एक वाहन को सीज कर खानापूर्ति कर रहा हैं जब प्रशासन ने ढेला नदी में छापा मारा उस समय मौके पर पोपलेंड मसीन ओर जेसीबी मसीन भी मौजूद थी लेकिन उसको नही पकड़ा गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

 

वही तहसीलदार विपिन पंत ने बताया क़ी मालदा से अवैध खनन की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी उसी क्रम राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची गोपाल नगर के पास मुख्य मार्ग पर एक डंपर  मे अवैध उप खनिज पाया गया। जिस पर उस डंपर को सीज कर दिया गया। भविष्य में भी ऐसी ही कार्रवाई होती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *