पॉलिथीन के बढ़ते प्रयोग का पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय”* पर प्रतियोगिता .का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

गूरजोत सिंह राठौर – संवाददाता

*पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर* के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा सभी संकाय कला वाणिज्य तथा विज्ञान के छात्रों के लिए आज दिनांक 25 मार्च 2022 को ” *पॉलिथीन के बढ़ते प्रयोग का पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय”* पर प्रतियोगिता .का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने अपने संबोधन में प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के संबंध में जानकारी साझा की। कुलानु शासक डॉ. जी. सी. पंत ने प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णता व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए इस को कम करने पर जोर दिया । इस प्रतियोगिता में गरिमा मेहता बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर शाकिब हुसैन एमएससी तृतीय सेमेस्टर जंतु विज्ञान द्वितीय श्रेणी तथा रश्मी खंडूरी बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

 

 

प्रतियोगिताओं 17 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया इस संदर्भ में विभाग प्रभारी डॉ. भावना पंत ने सभी छात्रों का धन्यवाद देते हुए उनको अधिक से अधिक पॉलीथिन के बढ़ते प्रभाव को कम करने तथा उसके दुष्प्रभाव को कम करने की जानकारी देते हुए इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभी प्रेरित किया इस उपलक्ष पर डॉ. सुमन कुमार ,डॉ. आर.डी. सिंह, डॉ. अनिता जोशी, डा. के. के. पंत, डॉ. प्रदीप कुमार पांडे, डॉ. रागिनी गुप्ता ,डॉ. डी.एन. जोशी, डॉ. मूलचंद शुक्ला तथा डा.एस.एस. मौर्य एवं जज की भूमिका में डॉ. मनोज नैनवाल एवं नवभा जोशी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *