जिला प्रशासन का पहल: वार्डवार शिविरों में जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद।

जिला प्रशासन का पहल: वार्डवार शिविरों में जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद।
ख़बर शेयर करें -

जिला प्रशासन का पहल: वार्डवार शिविरों में जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 03 सितम्बर। जिलाधिकारी सुश्री वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 31 और 32 में शिविरों का सफल आयोजन किया गया।

वार्ड 32 का शिविर राजकीय इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा में जबकि वार्ड 31 का शिविर ताज मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

शिविर में मुख्यतः आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें, स्ट्रीट लाइट मरम्मत व नई लाइट लगाने की मांग, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने और पृथक राशन कार्ड जारी करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के लिए विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र–राज्य समन्वय से उत्तराखंड बनेगा जल प्रबंधन में मॉडल राज्य: मुख्यमंत्री धामी

📌 उपलब्ध सेवाएँ एवं आँकड़े:

  • आधार सेवा के अंतर्गत कुल 56 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए।

  • पूर्ति विभाग से जुड़े 06 आवेदन मौके पर निस्तारित किए गए।

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के 07 आवेदन प्राप्त हुए।

 

शिविर में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड पार्षद समीर अंसारी (वार्ड 31)फईम जैबा सलमानी (वार्ड 32) मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लेने की अपील की है, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे और सरल तरीके से जनता तक पहुँच सके।

👉 अगला जन सुविधा शिविर गुरुवार, 04 सितम्बर 2025 को वार्ड संख्या 29 और 30, उत्तर उजाला चौक पर आयोजित किया जाएगा।