आईफोन छह मॉडल पर मिल रही है जबरदस्त छूट।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आईफोन 11 से लेकर आईफोन 13 सीरीज तक के कई मॉडल पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इस सेल में छूट के अलावा AMEX के क्रेडिट कार्ड पर 7.5% तक का  कैशबैक मिल रहा है। आप भी आईफोन खरीदने की लंबे समय से सोच रहे हैं, लेकिन बढ़िया डिस्काउंट ना मिलने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। विजय सेल्स में एपल डेज सेल चल रही है जिसमें आईफोन 11 से लेकर आईफोन 13 सीरीज तक के कई मॉडल पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इस सेल में छूट के अलावा AMEX के क्रेडिट कार्ड पर 7.5% तक का  कैशबैक मिल रहा है। इस सेल में आप iPhone 13 mini से लेकर iPhone 13 Pro Max तक और कुछ पुराने आईफोन को भी सस्ते में खरीद सकते  हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

आइए जानते हैं सभी ऑफर्स के बारे में :-

आईफोन 13 सीरीज पर मिलने वाली छूट :-
आईफोन 13 mini का 128 GB स्टोरेज वाला मॉडल 66,400 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसे 69,900/- रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं आईफोन 13 mini का 256 GB वाला मॉडल 79,900 रुपये की जगह 75,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 13 mini का 512 GB मॉडल 99,890 रुपये में मिल रहा है। iPhone 13 की बात करें तो इसका 128 GB मॉडल 77,100 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 79,900 रुपये है। iPhone 13 का 256 GB मॉडल 89,900 रुपये की जगह 86,700 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 13 का 512 GB वाला मॉडल 1,06,000 रुपये में मिल रहा है। iPhone 13 Pro का 128 GB मॉडल 1,13,900 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 1,19,900 रुपये है। iPhone 13 Pro 256 GB वेरियंट 1,23,400 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 1,29,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

पुराने आईफोन पर मिलने वाली छूट :-
यदि आप पुराना आईफोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone 12 सीरीज और आईफोन 11 सीरीज पर भी शानदार छूट मिल रही है। आईफोन 12 mini का 64 GB मॉडल 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 12 mini का 128 GB मॉडल 63,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 74,900 रुपये है।
आईफोन 11 सीरीज पर मिलने वाली छूट आईफोन 11 का 64 GB मॉडल 47,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 49,900 रुपये है। आईफोन 11 का 128 GB मॉडल 59,900 रुपये की जगह 52,200 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसका 256 GB वाला मॉडल करीब 10 हजार रुपये की छूट के साथ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *