खालसा फाउंडेशन द्वारा वैशाखी के शुभ अवसर पर गतका कैंप का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर – वैशाखी के शुभ अवसर पर धन धन श्री गुरु नानक देव जी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी दा ओट आसरा लेकर पंथ रतन जथेदार बाबा हरबंस सिंह जी, बाबा बजन सिंह जी बाबा सुरेंद्र सिंह जी (कार सेवा दिल्ली) दे निर्देशानुसार खालसा फाउंडेशन द उपराला सेवा निरंतर जारी है आज खालसा फाउंडेशन द्वारा श्री गुरु ननकाना साहिब काशीपुर में वैशाखी के शुभ अवसर पर गतका कैंप का आयोजन किया गया जिसे गुरु की लाडली फौज के शहीद बाबा दीप सिंह जी गतका अखाड़ा के सरदार रघुवीर सिंह सरदार जसवीर सिंह सरदार रविंदर सिंह ने बच्चों को गटके के गुण सिखाए बच्चों द्वारा तलवार लाठी-डंडों चकरी घुमा कर गत्ते के गुण सीखें, कैंप का शुभारंभ श्री ननकाना साहिब काशीपुर के हेड ग्रंथि बाबा रणजोत सिंह जी व बाबा परगट सिंह जी अरदास करके किया और वैशाखी के मौके पर शरबत दे भले की अरदास की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

विशेष तौर पर आमंत्रित पंजाबी महासभा के राजीव भाई जसपाल सिंह चड्डा प्रवीण सेठी मनीष सपरा सिद्धार्थ, हरप्रीत सिंह खालसा, गुरइकबाल सिंह निज्जर, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पप्पी, उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह रंधावा, कोषाध्यक्ष नितिन अरोड़ा द्वारा बहुत अच्छे से कैंप का आयोजन किया गया। खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी खालसा फाउंडेशन गुरु की लाडली फौजी के सिपाहियों द्वारा बच्चों को गत्ते की शिक्षा दिलाती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

और इसे निरंतर जारी रखेगी खालसा फाउंडेशन पिछले 3 सालों से लगातार समाज सेवा कर रही है खालसा फंडेशन द्वारा विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी है इस कैंप में गुरतेज सिंह, प्रभसिमरन कोर, सरनदीप कौर, अध्वर, करनप्रीत सिंह, सचकिरत कौर, गुरनुर सिंह, नितांश अरोरा, रूहानी अरोरा, दीपांशु पाहवा, मन्नत पाहवा, दिव्यांश पाहवा,समरजीत सिंह,कवलीन कौर, अवनीत कौर, प्रभजोत सिंह, आकाशदीप सिंह, पंथवीर सिंह, अजूनिप्रीत कोर, शौर्य सिंह, आदि बच्चो ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *