खूनी गुलदार ने लाहुर घाटी में 13 बकरियों को बनाया अपना निवाला, पीड़ित लोगो की ने सरकार से मुआवजे की मांग।

ख़बर शेयर करें -

खूनी गुलदार ने लाहुर घाटी में 13 बकरियों को बनाया अपना निवाला, पीड़ित लोगो की ने सरकार से मुआवजे की मांग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

उत्तराखंड में लगातार हो रहे गुलदारों का आतंक तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। लाहुर घाटी में भी एक घटना सामने आई है। जिस मैं गुलदार ने एक ग्रामीण की 13 बकरियों को अपना मुंह का निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने प्रभावित को सरकार से मुआवजा देने की मांग रखी है। लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। लमचूला निवासी भवान राम पुत्र खीम राम बकरी पालन कर अपना जीवन व्यतीत कर चलाता है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

 

जानकारी के अनुसार लमचूला के जंगल में उसकी बकरियां चरने के लिए गई थी। बकरियों को चरता देख वहा घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर 13 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से भवान राम की आजीविका प्रभावित हो गई है। वह बकरी पालन कर के ही अपने परिवार को चलाता है। अब उसके और उसके परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

 

काफी लंबे समय से देखने को मिल रहा है। गुलदार का आतंक लमचूला के पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि काफी लंबे समय से ही लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिसे ग्रामीण दहशत में है।उन्होंने बताया कि वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की शिकयत भी की है। मगर वन विभाग अभी तक चुप्पी सादे बैठा है।जिसका खामियाजा गरीब पशुपालक को उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

 

 

मदन सिंह बिष्ट ने वन विभाग से प्रभावित को मुआवजा देने के साथ पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी ने कहा कि संबंधित आरओ को जांच के आदेश दिए गए हैं।ताकि जल्दी से जल्दी गुलदार के इस आतंक को रोका जा सके।