रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
रुद्रप्रयाग से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की घर से अस्पताल दवाई लेने गई थी लेकिन उस मासूम का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।उधर सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। लड़की के अपहरण की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी तत्काल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।के मुताबिक बीते दिन नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने के बाद से पुलिस—प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि नाबालिग घर से अस्पताल दवाई लेने गई थी लेकिन उसके बाद से घर नहीं पहुंची। उधर नाबालिग को गाड़ी की डिग्गी में अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया जा रहा है। रूद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल का कहना है कि मामला ऊखीमठ के ग्राम पंचायत भींगी का है

