गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 407वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना।

ख़बर शेयर करें -

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 407वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

‘‘ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता है’’……..उमानंद शर्मा।

 

गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्प्स फैजाबाद रोड, लखनऊ उ.प्र.’’ में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 407वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राजेन्द्र सिंह जी की स्मृति में भेंट किया साथ-साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  लैंड फ्रॉड मामला: दीपांशु बेलवाल पुलिस की हिरासत में, पीड़ितों को रकम लौटाने के निर्देश।

 

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता है, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक जी ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान: 322 वाहनों के चालान।

 

 

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, सर्वश्री देवेन्द्र सिंह, वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह, संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक, उप प्रधानाचार्य श्री सुशांत श्रीवास्तव, सहित शिक्षक/शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीआईजी कुमाऊं रेंज ने किया एसपी सिटी हल्द्वानी को अलंकृत, पदोन्नति पर बधाइयों का तांता, एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने दीं शुभकामनाएं।