आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 18000 किलोग्राम लहन की किया गया नष्ट 430 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 18000 किलोग्राम लहन की किया गया नष्ट 430 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

*उत्तराखंड आबकारी विभाग*

*क्षेत्र 03 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर*

 

 

,आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर,अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर, व क्षेत्र रुद्रपुर, बाजपुर और जनपदीय प्रवर्तन दल की संयुक्त दबिश टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के *ग्राम बरखेड़ी और बहेला नदी व रामपुरा नाला के किनारे* चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में प्रशासन कितना तैयार? रामनगर में सफल मॉक ड्रिल से मिला जवाब।

 

 

 

कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 09 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 430 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 18000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया । दबिश टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उत्तराखंड आगमन, हल्द्वानी हेलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत।

 

 

टीम सदस्य
आबकारी निरीक्षक
सोनू सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट
Si देवेंद्र कुमार

 

 

आबकारी सिपाही
कैलाश चंद्र, वीरेंद्र,विकास,राजेंद्र,
रखी,राजीव