आयरलैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला, भारतीय टीम ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भारतीय महिला टीम का आज यानी 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि यह मैच भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है। बता दें कि भारतीय महिला टीम को शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल हुई थी, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के तीन मैचों में चार अंक है, जबकि इंग्लैंड के तीन मैचों में 6 अंक है और वह पहले स्थान पर है। अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत लेती है, तो पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट से खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अनुज रावत का इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन: रामनगर की क्रिकेटिंग पहचान।

 

 

वहीं, आयरलैंड शुरुआती तीनों मुकाबले में हार मिली है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत का रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ अच्छा है। दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें भारत को ही जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *