सभासद व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया जूस सेंटर का शुभारम्भ।

ख़बर शेयर करें -

सभासद व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया जूस सेंटर का शुभारम्भ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर – गर्मी के इस सीजन मे आम जन द्वारा सबसे ज्यादा यदि कुछ चाहा गया है तों वो पानी और दूसरे नंबर पर फलो का जूस है, इसी तर्ज पर व मौसम की स्तिथि को देखते हुवे स्वरोजगार को माध्यम बना कर आज़ कानिया निवासी विकास सजवाण द्वारा कानिया चौराहे पर जूस सेंटर खोल कर अपनें स्वरोजगार की शुरुवात करी, जिसका सुभारम्भ नगरपालिका नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल व कानिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश घुग्तयाल द्वारा मिलकर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की तरफ से गढ़वाल सभा को सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान की सराहना

 

 

 

उन्होंने बताया की सरकारी नौकरियों की कमी और लगातार पेपर लिक जैसी समस्याओ से जूझते हुवे आज़ कई युवा अपना भविष्य खुद के स्वरोजगार की तरफ बना रहे है, जो आने वाले समय मे जीवन यापन का एक बेहतर विकल्प बनेगा,जूस सेंटर हेतु सभासद और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा विकास को भविष्य हेतु सुभकामनाये प्रेषित की गयी।