उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के अनुपालन में आज 20.10.2022 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों से संबन्धित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सिविल जज सिद्धार्थ कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य के डी माथुर, नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा, राजस्व उप निदेशक आरिफ आदि उपस्थित रहे।
