शादाब हुसैन – संवाददाता

कप्तान मंजुनाथ टी सी का चला डंडा जनपद के धार्मिक स्थलों से हटाये गए लाउडस्पीकर और एम्प्लिफायर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर डॉ० मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों का पालन करते हुए खटीमा, जसपुर और गदापुर के सार्वजनिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया।
खटीमा क्षेत्र में 37 जसपुर क्षेत्र में 33 व गदरपुर क्षेत्र में 15 (कुल 75) लाउडस्पीकर हटवाने की कार्यवाही अमल में लाई गई।
