प्रेमिका और प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने उतारा मौत के घाट, लाश को अयोध्या सरयू घाट पर दबाया।

ख़बर शेयर करें -

प्रेमिका और प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने उतारा मौत के घाट, लाश को अयोध्या सरयू घाट पर दबाया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुई ‘हॉरर किलिंग’ की एक दुखद घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। धानेपुर के मेहनौन गांव में हुई इस घटना में एक युवक और उसकी प्रेमिका की मौत हो गई थी। प्रेमिका के परिवार के उपयुक्तान के बाद युवती की लाश को अयोध्या सरयू घाट पर दबाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

घटना के अनुसार, युवती और युवक का रिश्ता परिवारों के बीच की असहमतियों के कारण तनावपूर्ण था। प्रेमिका के परिवार ने प्रेमी को घर में ही पकड़ लिया और उनकी हत्या कर दी। उन्होंने उसकी लाश को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। बाद में, युवती की लाश को अयोध्या के सरयू घाट पर ले जाकर दबा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

पुलिस ने इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने युवती के परिवार के सदस्यों से हत्या के पीछे की वजह पूछी और उनकी गुमराही के बाद खुद को आपत्तिजनक परिस्थितियों में दिखाया।