उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां रिलेशनशिप में रह रही एक महिला को उसके प्रेमी ने मामूली बात पर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं, महिला की आरोपी प्रेमी ने आंखें तक फोड़ दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष यादव के सिर पर खून सवार था। उसने महिला के चेहरे पर पहले डंडे और फिर मुक्कों से ताबड़तोड़ वार किए थे। घटना की वारदात के समय महिला की 6 वर्षीय बेटी भी मौजूद रही, जिसने पुलिस को पूरी घटना बताई।
दरअसल, यहां माघ मेले के दौरान रीवा की 45 वर्षीय एक महिला का कत्ल कर दिया गया था। यह सनसनीखेज वारदात माघ मेला क्षेत्र में रविवार को आधी रात हुई थी। महिला की पहचान सुनीता वर्मा के रूप में हुई थी, हालांकि हत्यारे ने शव का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया था।
मृतिका की बेटी ने पुलिस को बताया कि मनीष उसकी मां से झगड़ रहा था, अचानक से उसने डंडा उठाया और उसकी मां को पीटने लगा, पहले सिर पर मारा और फिर जमीन पर गिरने पर उसके चेहरे पर वार किए, इसके बाद मुक्कों से उसके चेहरे पर मारने लगा।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने सुनीता की एक आंख भी फोड़ दी थी, हत्या का आरोप मनीष यादव पर है, जो उसके साथ पिछले तीन साल से रह रहा था, वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है। प्रयागराज की दारागंज पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में लगी रही। एसीपी झूंसी आस्था जायसवाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

