उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
काशीपुर. कुंडा थाना क्षेत्र में अंतर्गत पुलिस ने देह व्यापार के मामले में कुछ दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसको आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। आपको बताते चले कि 14 मई को जनपद उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में जसपुर रोड स्थित सरवन खेड़ा पुलिस चौकी के कुछ ही कदम की दूरी पर होटल पैराडाइज में छापा मारकर आठ युवतियो समेत 15 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
छापेमारी के दौरान होटल स्वामी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गये थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी की अपराध में संलिप्तता पाई गई थी। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान को क्षत्रिय नगर सरवर खेड़ा थाना कुंडा से गिरफ्तार कर लिया है। उनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।









