पालतू नर कुत्ते को गोली मारने, और एक मादा कुत्ते पर अपनी गाड़ी चढ़ाकर मारने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में पालतू नर कुत्ते को गोली मारने, जबकि एक मादा कुत्ते पर अपनी गाड़ी चढ़ाकर मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जबकि उसकी लाईसेंसी बंदूक को जब्त कर लाइसेंस के निरस्तीकरण को डीएम को पत्र लिखा गया है। एसपी काशीपुर आज अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

 

आपको बताते चलें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तोरा करनपुर थाना कंडा निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने थाना कुंडा में तहरीर देकर बताया कि उसके पालतू कुत्ते को करनपुर कुंडा निवासी जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह ने क्रूरता पूर्वक अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी और उसके बाद अपनी कार संख्या यूके07एजी 0903 से उसके मादा कुत्ते को कुचल कर उसकी हत्या कर दी। जिसकी तहरीर बूटा सिंह ने बीती 20 फरवरी को कुंडा पुलिस को दी थी। आज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पहचान लिया। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को भरतपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ।BIS के 79वें स्थापना दिवस पर गुणवत्ता उत्कृष्टता के लिए संदीप गुप्ता व आदित्य अग्रवाल सम्मानित।

 

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि उसकी कार व उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है और उसके लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए डीएम को लिखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्ष दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्रप्रसाद, मनोहर चन्द, कांस्टेबिल नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, सुमित, नरेन्द्र रौतेला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *