आदमखोर बाघ ने बनाया युवक को निबाला, क्षेत्र में दहशत। पैदल जाने वालों पर पाबंदी लगाई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर । विश्वविख्यात जिम काब्रेट पार्क की सीमा से सटे नेशनल हाईवे पर पार्क के एक बाघ ने एक राहगीर को मौत के घाट उतार कर अपना निवाला बना दिया। पुलिस और पार्क कर्मियों द्बारा काफी खोजबीन के बाद जंगल से म्रतक का क्षत विक्षित शव बरामद हुआ। बाघ द्बारा म्रतक का लगभग पूरा शरीर खाये जाने के कारण म्रतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। काब्रेट पार्क के सर्पदुली रेन्ज के जंगल मे हाईवे से गुजर रहे एक सैलानी ने एक खूंखार बाघ को एक व्यक्ति को मुंह मे दबा कर घसीटते हुए काब्रेट पार्क के जंगल मे ले जाते हुए देखा।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

सैलानी ने तत्काल इसकी सूचना पार्क कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही पार्क व पुलिस के जवान कोतवाल अरुण सैनी के साथ मौके पर पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद उन्हें म्रतक का एक पैर और और शरीर के कुछ अवशेष बरामद हुए। इसके साथ साथ अलग अलग स्थान पर म्रतक के जूते कपडे और बनियान भी बरामद हुई। म्रतक का लगभग पूरा शरीर बाघ द्बारा भक्षण किए जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। काब्रेट पार्क के निदेशक राहुल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ पार्क से सटे हाईवे से एक व्यक्ति को घसीट कर ले गया और बाघ ने उसे हलाक कर दिया। उन्होने कहा कि म्रतक विक्षिप्त सा था और उस क्षेत्र मे काफी दिनों से घूम रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

बाघ के मुंह मे आदम रक्त का स्वाद लग जाने से बाघ के आदमखोर होने की प्रबल संभावना है। इसलिए रात में उस क्षेत्र मे गुजरने वाले पैदल व दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। पार्क के वॉडन आर के तिवारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्रवासियों को अलर्ट कर दिया गया है ।साथ साथ ही क्षेत्र मे हाईवे पर सुरक्षा कर्मियों की गश्त बढा दी गई हैं। रात के समय उस क्षेत्र मे पैदल जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई हैं। बहरहाल इस घटना से क्षेत्र मे भय और दहशत व्याप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *