जन्म मृत्य प्रमाण पत्र न बनने से गुस्से में जन प्रतिनिधि, एसडीएम राहुल शाह के माद्यम से डीएम को भेजा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

जन्म मृत्य प्रमाण पत्र न बनने से गुस्से में जन प्रतिनिधि, एसडीएम राहुल शाह के माद्यम से डीएम को भेजा ज्ञापन।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

रामनगर। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने से जन प्रतिनिधि भड़क उठे है। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में एलान कर दिया है कि यदि पन्द्रह दिन में समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन की अद्यक्ष मिथिलेश डंगवाल के नेतृत्व में एसडीएम राहुल शाह के माद्यम से डीएम को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले कई महीनों से लोग जन्म मृत्य प्रमाण पत्र के लिए दर दर भटक रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  दृढ़ निश्चय और अनुशासित अध्ययन ही सफलता की कुंजी: घिल्डियाल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित, छात्रों को सफलता के मंत्र दिए गए।

 

 

नए नए नियम लगाकर आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है। और निरस्त गए प्रमाणपत्रों में किसी प्रकार की टिप्पणी भी नही लिखी जा रही है। आरोप लगाया कि कुछ दलालों द्वारा नियमो को ताक पर रखकर जन्म मृत्य प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। यदि इस समस्या का पंद्रह दिन के अंदर समाधान नही किया गया तो वह ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश।

 

 

इस दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, महेश भारद्वाज, प्रधान नवीन चंद्र सती, मीना आर्या, राहुल डंगवाल, विपिन कुमार, अनिल कुमार, ललित मोहन, विमला देवी,प्रेमा देवी, धीरेंद्र सिंह, भुवनेश्वरी आर्या, राहुल कांडपाल समेत अनेक ग्रामप्रधान व बीडीसी मेम्बर मोजूद रहे।