उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर – आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है की आप सभी की मेहनत सफल हुई, मयंक मावड़ी चंडीगढ़ मे मिल गया है,मैं आप सभी पूर्व सैनिको का हार्दिक धन्यवाद अदा करता हु, अपनी मातृ शक्ति का धन्यवाद अदा करता हु की आप सभी की दुवाओ और मेहनत से बालक की खोजबीन सफल रही और वह हमें प्राप्त हो गया है।
उनके पिता व अन्य साथी रिस्तेदार उसे लेने चंडीगढ़ गए हुए है,एक बार पुनः आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद, मैं आप सभी से आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी करता हु की भविष्य मे भी हम सभी इसी तरह ेएक दूसरे के लिए हाथ थामे खडे रहेंगे।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक)
सचिव पूर्व सैनिक संगठन रामनगर
सभासद नगरपालिका रामनगर।













