विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी ने बबर गुमटी देवरामपुर से जीजीआईसी दौलिया तक की सड़क का सुधारीकरण का शुभारंभ किया। 

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

लालकुआ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी ने बबर गुमटी देवरामपुर से जीजीआईसी दौलिया तक की सड़क का विधायक निधि द्वारा 48.34 लाख की लागत से जिसकी लंबाई 0.790 km है ,चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया  देवरामपुर दौलिया, बिन्दुखत्ता आईटीबीपी से बबर गुमटी होते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं—अभियोजन विभाग को मिलेगी विशेष सहायता

 

मुख्य हाइवे में आने वाले लोगो को सड़क संकरी होने के कारण लंबे समय से समस्या का सामना करना पड़ता था जिसके चलते हुए लालकुआ विधायक मोहन बिष्ट जी ने इस सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का शुभारंभ किया ,जिससे लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी साथ में ग्रामवासी,युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,कमल भट्ट, विधायक कार्यालय टीम सोनू पांडे, महेश जोशी, दिनेश राणा सहित अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी,सहायक अभियंता,अपर अभियंता अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *