मोबाइल झपट्टामार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी की बरामद।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसेन – सवाददाता

कुछ दिनों पूर्व काशीपुर के पास कॉलोनी गिरीताल में हुई फोन झपट्टेमारी की घटना का काशीपुर पुलिस ने किया खुलासा किया है। बीते दिनों गिरीताल निवासी सिदार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा निवासी गिरीताल काशीपुर का गिरीताल का सांय के समय अज्ञात झप्पटमार ने फोन छीन लिया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली काशीपुर में FIR N 673/22 धारा 392 IPC पंजीकृत हुई.. पाश कालोनी गिरीताल में हुई उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यूसीसी लागू, विवाह पंजीकरण में ऐतिहासिक उछाल।

 

तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी कटोराताल SI नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा करीब 50 से ज्यादा CCTV फुटेज को खंगालते हुये व कड़ी सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 12/11/22 की सायं को SRF फैक्ट्री के पास अभियुक्त गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरीताल काशीपुर व रामनगर क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन एवम घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झप्पटेमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*

 

 

अभियुक्त से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है अभियुक्त द्वारा रामनगर हल्द्वानी रुद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झप्पटेमारी की घटनाएं करना बताया गया है जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। व माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

 

नाम पता अभियुक्त
गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गांजा पोस्ट बजुनिया हल्दु चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल ।

 

 

बरामदा माल
1- एक अदद मोबाइल ओप्पो A15S (गिरीताल से लूटा हुआ)
2- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग (रामनगर से लूटा हुआ)
3- एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स घटना में प्रयुक्त

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *