बुर्का पहनकर आए हत्यारे ने घर में सो रहे कारीगर की गला रेत कर की हत्या।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गाजियाबाद के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी में बुर्का पहनकर आए हत्यारे ने घर में सो रहे कपड़े पर कढ़ाई करने वाले कारीगर की गला रेत कर हत्या कर दी। चीख पुकार से जागे आसपास के लोगों को देखकर आरोपी करीब 15 फीट की दीवार से रस्सी के सहारे कूद गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने किसी करीबी पर हत्या की आशंका जताई है। कॉलोनी में रहने वाले मो. समीम मजदूरी करते हैं। उनके चार बेटे अय्याज, फैयाज, नियाज और आमिर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

अय्याज (35) अपनी पत्नी सजरा खातून, दो बेटे आरिफ, आसिफ और बेटी आसिया के साथ पिता के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहते थे। वह कढ़ाई का काम करते थे। शुक्रवार रात अय्याज अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। घर के अंदर वाले कमरे में पत्नी और तीनों बच्चे सो रहे थे। रात करीब 2:09 बजे बुर्का पहनकर एक व्यक्ति उनके घर के बाहर पहुंचा। यहां उसने घर के बाहर बिजली के खंभे में लगी स्ट्रीट लाइट को बंद किया। कुछ देर बाद घर के अंदर से अय्याज की चीखने, चिल्लाने की आवाज आनी शुरू हुई। शोर सुनकर आसपास के लोग उठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

पड़ोस में सो रहे एक दिव्यांग ने चीखने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद अंदर से आवाज आनी बंद हो गई। लोगों के अनुसार करीब 20 मिनट बाद अय्याज की पत्नी ने दरवाजा अंदर से खोला। परिवार के सदस्य अय्याज के कमरे में पहुंचे, तो अय्याज खून से  लथपथ पड़ा हुआ था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *