ए0एन0टी0एफ0 नैनीताल तथा मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

ए0एन0टी0एफ0 नैनीताल तथा मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल”* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में *नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश, SOP और व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी चमोली को सौंपा दायित्व।

 

 

आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व श्रीमान सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन* के पर्यवेक्षण मे *उ0नि0 रविंद्र राणा प्रभारी जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* व *मुखानी थाना पुलिस टीम* ने *आम का बगीचा लाल डॉट रोड से एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार* किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  MDMA ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी: चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार।

 

 

*गिरफ्तारी-*
हेम चन्द्र पांडेय पुत्र लक्ष्मी दत्त पांडेय शक्ति विहार मल्ली बमौरी थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष

*बरामदगी-*
12 ग्राम स्मैक

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

*गिरफ्तारी टीम-*
1 उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी
2 का0 गणेश गिरी
3 कां0राजेंद्र जोशी ANTF
4 का0 नवीन कुमार ANTF