संभल का कुख्यात एक लाख का ईनामी शहनूर उर्फ शानू को बरेली एसटीएफ ने किया ढेर।

ख़बर शेयर करें -

संभल का कुख्यात एक लाख का ईनामी शहनूर उर्फ शानू को बरेली एसटीएफ ने किया ढेर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

डकैती मर्डर और बलवों के अलग-अलग जिलों में 32 मुकदमे थे दर्ज

शाहजहांपुर में बरेली एसटीएफ ने संभल के कुख्यात अपराधी शहनूर उर्फ शानू को मुठभेड़ में मार गिराया है।बदमाश के ऊपर एक लाख रुपये का ईनाम था।उसके उपर अलग अलग जिलों में 32 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।एकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।बदमाश को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लाया गया।जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।उसके बाद शव को मारचरी में रखवा दिया है।थाना तिलहर क्षेत्र पिथनापुर के पास एकाउंटर हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल सड़क दुर्घटना: उत्तराखंड सरकार ने दुर्घटना पीड़ितों को सहायता देने का किया ऐलान।

 

 

 

जानकारी के अनुसार संभल जिले के रहने वाले शहनूर उर्फ शानू पर अलग अलग थानो में लूट हत्या बलवा और डकैती समेत अन्य धाराओं में 32 मुकदमें दर्ज थे। मैनाठेर थाने में दर्ज मुकदमों में फरार होने पर उसके खिलाफ चार मई एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।तभी से बरेली एसटीएफ यूनिट उसकी तलाश कर रही थी।बुधवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी बदमाश तिलहर थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ निकलने वाला है।तभी एसटीएफ ने तिलहर के पिथनापुर गांव के पास घेराबंदी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भुवन पोखरिया की झूठी कहानी का किया पर्दाफाश, झूठे हमले की कहानी गढ़कर सुरक्षा मांगने का आरोप, पुलिस ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट।

 

 

 

 

पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसमे गोली लगने से बदमाश शहनूर गंभीर रूप से गायल हो गया।उसके बाद बदमाश को मदनापुर सीएचसी लाया गया।हालत गंभीर होने पर उसको राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया।जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।बदमाश के शव को मारचरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वहीं एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी सौम्या पांडेय और चौक कोतवाली प्रभारी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।एकाउंटर की जानकारी होते ही एसपी अशोक कुमार मीणा सीओ सदर वीएस वीर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के खिलाफ अभियान: नैनीताल जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई।

 

 

 

 

वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली एसटीएफ यूनिट की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। संबल का कुख्यात अपराधी शहनूर घायल हुआ था। अस्पताल लाने के बाद डाक्टर ने देखकर उसको मृत घोषित कर दिया है।आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।