उत्तराखंड के चुनाव में जीत न मिलने का दर्द भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले और उमंग को नहीं रोक पाया।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

रामनगर विधानसभा से प्रत्याशी रहे शिशुपाल रावत के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ता जमकर झूमे और होली के गीतों का आनंद लिया, साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ता धार्मिक गानों की धुन पर भी नाचते गाते नजर आए कार्यकर्ताओं ने पार्टी को पंजाब में मिली शानदार जीत पर भी जश्न मनाया और पंजाब की जागरूक और महान जनता को बधाई देते हुए उनका आभार जताया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने भी कार्यकर्ताओं के साथ खूब गानों का आनंद लिया रावत ने कहा कि हमारा हौसला कतई पस्त नहीं है हमने हजार लोगों का दिल जीता है। जिसमें लोगों ने बिना स्वार्थ और लालच के हमें अपना मतदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

 

हम फिर लड़ेंगे और जीतेंगे उन्होंने कहा कि झाड़ू कभी भी आधा अधूरा काम नहीं करती इसलिए अगली बार उत्तराखंड की बारी है हमने दिल्ली के विकास मॉडल के बल पर जैसे सफाई पंजाब में की है। अब पंजाब और दिल्ली के विकास मॉडल से ऐसी राजनीतिक सफाई उत्तराखंड के साथ पूरे प्रदेशों में भी करेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मंगल मिलन के साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के गठन के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण भी किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत और सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

रावत ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों को उठाते आई है और आगे भी उठाती रहेगी आज के इस होली मंगल मिलन कार्यक्रम में संगठन मंत्री भास्कर जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष सोबन तड़ियाल ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी नगर अध्यक्ष नवीन नथानी ललितपांडे गौरव रावत अर्जुन पाल सौरव नेगी विधानसभा अध्यक्ष मंजू नैथानी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू रावत मालधन ब्लॉक अध्यक्ष अनु शर्मा सुनीता रावत विनिता सिंह मालधान ब्लॉक अध्यक्ष धनराज सिंह बिजेंद्र रावत जस्ट सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सक्सेना आनंद सिंह रावत व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *