सिख समाज के लोगों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में सिख समाज के लोगों ने बीते दिनों पाकिस्तान में 2 सिख भाइयों की नृशंस हत्या का विरोध जताते हुए हत्यारोपियों की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। आज काशीपुर में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के कार्यालय में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में सिख समाज के लोग एकत्र हुए। इस दौरान देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से सिख समुदाय के लोगों ने बताया कि बीते दिनों पाकिस्तान में 2 सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

सिख संगत के लोगों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि मामले में पाकिस्तान के राजदूत को बुलाकर अपना विरोध कराया जाए तथा पाकिस्तान में सिक्खों की हत्या रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए अपराधियों को पकड़ कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *