पंजाब में हत्या व कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी, पुलिस की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

आज दिनांक- 23.07.2022 को थाना किच्छा पुलिस व कुमाऊ युनिट एसटीएफ की सूचना मिली किच्छा लालपुर टोल टैक्स से करीब 500 मीटर किच्छा की तरफ एक व्यक्ति मौजूद हैं, जिसके पास अवैध तमंचा है और पंजाब में कई बड़ी घटना करके आया है और कहीं भागने की फिराक में है। हाईवे पर गाड़ी के इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर उच्चाधिकारी गणो को सूचना देकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना किच्छा पुलिस टीम व एसटीएफ कुमाऊ यूनिट ने संयुक्त कार्यवाही कर किच्छा रुद्रपुर बाईपास के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रोहित चांगल S/O राजाराम RO पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर को एक अदद 315 बोर तंमचे के साथ समय 03.55 बजे गिरफ्तार किया गया, जिससे अवैध तमंचा रखने का कारण पूछा व सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गये व्यक्ति द्वारा माफी मांगते हुए बताया कि उसने अपने साथी आकाश के साथ दिनांक 5 जुलाई 2022 को ग्राम खेमकरन VALTOHA जिला तरन तारन पंजाब से एक टैक्सी बुक की थी जिसका चालक शेरा नाम का व्यक्ति था।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट पार्क प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, कार्बेट प्रशासन के खिलाफ गुस्सा, निदेशक  उप निदेशक आररो समेत अधिकारियों पर मुकदमे की मांग।

 

खेमकरन गांव से निकलते ही तरन तारन पंजाब में ही उन लोगो ने टैक्सी ड्राईवर को गोली मारकर हत्या कर दी तथा मैं यहां किच्छा में छुपकर रह रहा था। पंजाब में रहने वाले साजन नामक व्यक्ति के कहने पर हम लोगो ने 25 लाख की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या कर यह लोगो को पंजाब से बाहर निकलने में साजन ने ही मदद की थी अरुण नामक व्यक्ति जो की बरा का रहने वाला है उसी ने साजन के कहने पर प्लान बनाया था और पैसो की लालच में इसने और आकाश पंजाब में घटना कर यहां छुपे थे। इसे पता चल गया था की वहां पंजाब में साजन को पुलिस ने पकड़ लिया है जिस कारण मै आज भागने वाला था कि आपने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

 

बरामद तमंचे से ही गिरफ्तार रोहित चांगल उपरोक्त द्वारा टैक्सी ड्राइवर के गोली मारकर हत्या करना बताया। जिस सम्बन्ध में PS VALTOHA जिला तरन तारन पंजाब से सम्पर्क किया गया तो पाया कि गिरफ्तार उपरोक्त रोहित चांगल व उसके अन्य साथियों साजन, रोहित, आकाश, अरुण के विरुद्द PS VALTOHA जिला तरन तारन में FIR NO. 0057/22 धारा 302, 34, 25, 27 IPC पंजीकृत है। उच्चाधिकारियों को इस सम्बंध में सूचना दी गयी है। गिरफ्तार रोहित चांगल S/O राजाराम R/O पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष लगभग के विरुद् थाना किच्छा में मुकदमा FIR NO-306/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अन्य थानों व जनपद, राज्यो से मालूमात किया जा रहा है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बीट पुलिसिंग हेतु बार-बार कर्मचारी गणों को निर्देश दिए जाते हैं उसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम की घोषणा की गई

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

रोहित चांगल S/O राजाराम R/O पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष लगभग

*बरामदगी*

एक अदद तमंचा 315 बोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *