रोशनी पांडेय :सह संपादक

काशीपुर : मैं आज प्रयास मानव विकास सोसायटी ने विशेष अभियान चलाकर श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों की याद में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सोसायटी ने पीपल हरसिंगार जामुन तथा नीम आदि के पेड़ सौंपने के साथ ही लोगों को जागरूक किया । और वृक्षों के महत्व को बताया। आपको बता चलें कि प्रयास मानव विकास सोसायटी ने श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों की याद में पौधा लगाने का संकल्प लिया था। जिसके बाद द्रोणा सागर स्थल एलडी भट्ट हॉस्पिटल और सभी सदस्यों ने अपने घर में 1पौधा लगाया और नीम पीपल जामुन हार सिंगार आदि का वृक्षारोपण भी किया।
ये अभियान उधमसिंह नगर जिले में श्राद्ध पक्ष में जारी रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहेंगे यह प्रयास हमेशा जारी रहेगा और आगे भी ऐसे प्रोग्राम करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष अकाश राजपूत, सचिव नीरज खुराना, अंजलि तिवारी उपाध्यक्ष, एडवोकेट श्वेता सिंह, उपसचिव उज्जवल एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार कानूनी सलाहकार एडवोकेट राम शर्मा प्रीति शर्मा समाजसेवी डॉक्टर राहुल मंसूरी नूर मोहम्मद नाजिश आदि मौजूद रहे।
