पुलिस ने गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

काशीपुर। पुलिस ने तीन कट्टे गांजा बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा शिवगौरी विहार काॅलोनी, काशीपुर क्षेत्र में एक घर से तीन कट्टों में भरा 29.6 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए हाल निवासी मधुबन नगर काशीपुर तथा मूलत: ग्राम सुल्तानपुर खद्दर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

योगेन्द्र आसपास के क्षेत्र के लोगों को गांजा बेचकर नशे में झोंक कर भारी मुनाफा कमा रहा था। गांजा बेचने एवं रखने हेतु उसने शिवगौरी बिहार काॅलोनी में एक कमरा अलग से किराए पर ले रखा था तथा स्वयं मधुबन नगर में रह रहा था। शिवगौरी बिहार में जिस मकान में वह किराए पर रह रहा था उस मकान के मालिक द्वारा योगेन्द्र का सत्यापन नहीं करवाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

 

सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिक का दस हजार रूपये का चालान काटा है। पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, एसआई कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी कां. विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार और कां.दीपक कठैत एडीटीएफ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *