पुलिस ने 15000/- रुपये के ईनामी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

दिनांक 29/11/22 को सुशान्त पुत्र तपन कुमार पाल निवासी वार्ड न0 19 आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 28/11/22 को मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी की मो0सा0 को रोककर गाली गलोज कर भय मे रखकर जबरन भारतीय स्टेट बैंक के ATM मे ले जाकर बीस हजार रुपये निकलवा लेना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प मु0 FIR 461/2022 U/S 392 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

 

 

 

जिसमे प्रकाश मे आये चार अभियुक्त गण मे से तीन अभियुक्तो गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 34/411 IPC बढोत्तरी कर जेल भेजा चुका है तथा अभियुक्त खजान सिह पुत्र चरण सिह निवासी बागवाला बिन्दूखेडा थाना रुद्रपुर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त खजान सिह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर जिला ऊधम सिह नगर द्वारा 15000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली के बाद सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश।

 

 

 

ईनामी / वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर /क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन , प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे दिनांक को उ0नि0 नीमा बोहरा कानि0 179 महेन्द्र डंगवाल , कानि0 740 पंकज सजवाण , कानि0 784 दिनेश चन्द्र , कानि0 1020 राकेश खेतवाल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान गेट के बाहर से ईनामी / वांछित अभियुक्त खजान सिह पुत्र चरण सिह निवासी बागवाला बिन्दूखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिह नगर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से जामा तलाशी का एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग M 31 व लूट के 1000 रुपये बरामद हुये ईनामी / वांछित अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मोहन कर घर से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार — रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

बरामदा माल
1. लूट के 1000/- रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त –
1.खजान सिह पुत्र चरण सिह निवासी बागवाला बिन्दूखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिह नगर
आपराधिक इतिहास
1.मु0 FIR 461/2022 U/S 392/411/34 IPC
2. मु0 FIR 331/2022 U/S 3/25 A.ACT थाना बिलासपुर

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *