स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत 06 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन (नोडल अधिकारी) एएचटीयू जनपद उधम सिंह नगर के दिशा निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा लगातार अनैतिक व्यापार एंव बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 07/12/2022 को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की थाना किंच्छा क्षेत्र में रोडवेज चौक से आगे स्थित स्पा सेन्टर (द रिलेक्स स्पा) में काफी समय से अनैतिक कार्य हो रहा है जहाँ पर आए दिन युवकों की भीड़ लगी रहती है जिस कारण आम लोगों का एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रात्रि चौपाल से किसानों को राहत, 120 उत्तराधिकार मामलों का त्वरित निस्तारण।

 

 

 

सूचना पर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए द रिलैक्स स्पा सेन्टर में छापेमारी की कार्यवाही की गई तो मौके पर संचालक सहित 06 युवक व 04 युवतिया को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर पकड़े गये संचालक द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है जो फरीदाबाद का रहने वाला है जिसका संचालन मैं करता हूँ और जतिन फरीदाबाद गुडगाव से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आये और इसी स्पा सेन्टर में दिन-रात काम के लिये रखा है तथा दो युवतियों को यही रुद्रपुर शहर से बुलाकर चारों युवतियाँ को रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

 

 

 

युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह घर से काफी गरीब है जतिन और नवल द्वारा हमको यह कहकर यहा रखा कि तुम्हे सैलरी देंगे परन्तु बाद में यह कहने लगे कि अनैतिक कार्य करने के,ही हमे जो कस्टमर पैसे देंगे वही हमारी सैलरी होगी मना करने पर सैन्टर से निकाल देने की धमकी देते है जिस कारण मजबूरी में पैसों के लिये अनैतिक कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आईआईटी रुड़की कार्यशाला को मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल संबोधन।

 

 

 

मौके पर किसी भी कस्टमर की इन्ट्री नहीं पायी गयी और न ही थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र व न ही पुलिस सत्यापन पाया गया। अनियमिता पाये आने पर संचालक सहित 06 युवकों को गिरफ्तार कर थाना किच्छा मे धारा-370भा0द0ति व 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा युवतियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *