गूगल आईडी हैक कर ब्लैकमेल करके पैसे मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन  – संवादाता

कोतवाली सितारगंज पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की अज्ञात अभियुक्त द्वारा गूगल आई.-डी हैक कर WHATSAPP के माध्यम से उनके परिजनों व जानने वालों को मैसेज कर लगभग 1 लाख रु विभिन्न खातों में डलवाने पर वादी द्वारा थाने में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में मु०FIR NO- 45/2023, धारा 420 भादवि व 66 D IT ACT पंजीकृत किया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन, व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज तथा क्षेत्राधिकारी आपरेशन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी सर्विलांस व बैंक डिटेल की रिपोर्ट के आधार पर टीम को गैरजनपद उत्तर प्रदेश व राजस्थान रवाना किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।

 

 

 

बैंक डिटेल व एटीएम ट्रान्जेक्शन के आधार पर विदित हुआ कि वादी मुकदमा के परिचितों द्वारा भेजा गया पैसा मथुरा के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकासी हुआ टीम द्वारा एटीएम की तस्दीक कर निकासीकर्ता के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर एटीएम के पास सुरागरसी पतारसी की तो दिनांक 14.02.2023 को एटीएम से पैसे निकालने की फिराक में आये एक संदिग्ध रबिन्द्र सिंह को सीसीटीबी फुटेज के पर पकड़ा की जामातलाशी ली तो उसके कब्जे से दो एटीएम कार्ड सचिन साहु व संगीता पालकर नाम के तथा 10200 रूपये व दो मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया सचिन साहू के एटीएम से ही वादी मुकदमा के परिचितों से आन लाईन ठगी की गयी धनराशि निकासी हुई थी व एटीम भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा।

 

नाम पता अभियुक्त-

रवीन्द्र सिह पुत्र रोहतान सिह उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मुरसेरस, थाना- गोवर्धन, जिला- मथुरा उत्तर प्रदेश प्रकाश में आया- काडू उर्फ अख्तर उर्फ वसीम

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

 

बरामदगी का विवरण-

1-02 ATM CARD
2- 02 अदद मो0 फोन (01 नोकिया कीपैड, व 01 वीवो कम्पनी का )
3.₹10,200 नकद

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *