गौवंशीय पशुओं की हत्या कर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

गौवंशीय पशुओं की हत्या कर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस और एसओजी व गौवंश संरक्षण स्कावड की टीमों ने थाना स्वार जिला रामपुर रहने वाले अयूब उर्फ हक्ला, अफसर अली थाना अजीम नगर जिला रामपुर व शौकत अली उपरोक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले के मास्टर माइंड दानिश ने रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है, वही इस मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, आपको बता दें कि बीती 10 जनवरी को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आवास विकास क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के मकसद से यहां गौवंशीय पशुओं की हत्या कर उन्हें एक खाली जमीन पर फैक दिया था। जिसके बाद विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया, पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में—पीआरएसआई ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण।

 

इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप और एसओजी व गौवंश संरक्षण स्कावड की टीम की अहम भूमिका रही, वही गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्या ने पुलिस द्वारा इस मामले के खुलासे पर पुलिस का अभार व्यक्त किया, इस दौरान एस पी सिटी ममता वोहरा,सीओ सिटी रूद्रपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ परवेज अली, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी सुंदरम शर्मा,एल आई यू इंस्पेक्टर विजय प्रसाद, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे, वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिटी को भी कब्जे में ले लिया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस घटना के पीछे किसका षड्यंत्र है इसका खुलासा नहीं किया,एस एस पी डीएस कुंवर ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है, जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *