दो दिन पूर्व गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रामनगर पुलिस द्वारा बीते 3 मई 2022 को बाइक सवार को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे क़ी ग्राम करनपुर निवासी राजदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता जसविंदर सिंह को दो अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इसी मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनविंदर सिंह निवासी थाना रेहण जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश एवं गौरव कश्यप निवासी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है,तथा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व एक तमंचा भी बरामद कर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक भी आरोपियों द्वारा काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर से चुराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

सीओ ने बताया कि आरोपी मनविंदर सिंह का घायल जसविंदर सिंह के परिजनों मैं एक महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी जिसको लेकर इनमें विवाद चल रहा था तथा पूर्व में पंचायत हुई थी। आरोपी ने बताया कि जसविंदर सिंह द्वारा उसके साथ अपशब्द कहे गए थे जिसको लेकर उसने जसविंदर सिंह की हत्या करने की योजना बनाई थी पुलिस का कहना है कि आरोपी दोबारा से घायल जसविंदर सिंह को जान से मारने के लिए आ रहे थे तभी ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है वही मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *