कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज आमडंडा खत्ता में चल रहे अवैध जूए का पुलिस ने किया भांडाफोड़, लाखों रूपये के साथ 8 अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिफ्तार।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज आमडंडा खत्ता में चल रहे अवैध जूए का पुलिस ने किया भांडाफोड़, लाखों रूपये के साथ 8 अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज आमडंडा खत्ता में चल रहे अवैध जूए का पुलिस ने किया भांडाफोड़, लाखों रूपये के साथ 8 अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिफ्तार।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आमडंडा खत्ता छेत्र में सूत्रों अनुसार पिछले कई लम्बे समय से जूए का अवैध काला कारोबार चल्र रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, बता दे रामनगर में पिछले कई महीनों में मानव वन्यजीवों संगर्ष की कई घटनाये हो चुकी हे जिनमे कई ग्रामीणों को अपने कई जानवरों और अपनी जान गवानी पड़ी थी। विभागों द्वारा वन्य जीवों से सुरक्षा को लेकर बहुत बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन उसके बावजूद  ग्राम ढेला में टाइगर के द्वारा एक महिला को अपना निवाला बना लिया था जिसमें ग्रामीणों ने ढेला रेंजर का घेराव भी किया था। सूत्रों के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी छेत्र आमडंडा खत्ता क्षेत्र जंगल में जुआ चल रहा था। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए आठ जूआरियो को मौके से पकड़ा और उनके पास से लाखों रुपया और 15 ताश की गड़ी बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

 

 

 

जैसे पूर्व में रामनगर क्षेत्र में वन्य जीव संघर्ष की कई घटनाएं हो चुकी है। रामनगर में बिजरानी रेंज आमडंडा खत्ता छेत्र के जंगल में खुलेआम जुआ चल रहा है यहां पर भी वन्य जीव संघर्ष की कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी लेकिन बिजरानी क्षेत्र के किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है। अगर जुआ खेलते हुए यह लोग किसी जंगली जानवर का शिकार हो जाते तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

 

 

वही रामनगर कोतवाल अरूण कुमार सेनी ने बताया की आमडण्डा जंगल के अन्दर घेरा बनाकर कुछ लोग जुआ खेलते दिखायी दिये, जिन्हें तत्काल मौके पर घेरकर पकड़ लिया। मौके पर जुए के फड़ पर बिखरी हुयी एक ताश की गड्डी व 15 नयी गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 2,48,200/-  रुपये बरामद किये गये।

 

अब देखने वाली बात है कि इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री इस घटना का संज्ञान लेते हुए इन कुंभकरण की गहरी नींद सोए हुए अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में  दिनांक 17.08.24 को मुखबिर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि आमडण्डा जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना पर व0उ0नि0 –I  मौ0 यूनुस टीम के साथ रवाना होकर बिजरानी कैम्प के अन्दर आमडण्डा खत्ता पहुंचे तो कुछ लोग जंगल के अन्दर घेरा बनाकर जुआ खेलते हुए दिखायी दिये जिन्हें तत्काल मौके पर घेरकर पकड़ लिया । मौके पर जुए के फड़ पर बिखरी हुयी एक ताश की गड्डी व 15 नयी गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 2,48,200/-  रुपये बरामद किये गये। मौके से अभियुक्तगणों

(1)- सुजल कुमार पुत्र गणेश राम निवासी आमडण्डा खत्ता थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष ,

(2)- राजेश जोशी पुत्र स्व0 अम्बादत्त जोशी निवासी पम्पापुरी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष , (3)- प्रेम चन्द्र पुत्र मोर मुकुट निवासी कालाढूंगी बाजार थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 61 वर्ष,

(4)- राजकुमार पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी वार्ड नं0-05 गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र 49 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 (5)- अमीर अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 52 वर्ष,

(6)- कैलाश नेगी पुत्र स्व0 विजय सिंह नेगी निवासी दुर्गापुरी नियर PWD कालोनी रामनगर उम्र 42 वर्ष,

 (7)- ललित डोगरा पुत्र उत्तम चन्द्र निवासी भवानीगंज थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष,

(8)- नितिन पुत्र दयाकिशन निवासी भवानीगंज दुर्गा मन्दिर के पास रामनगर उम्र 28 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया

तथा उपरोक्त अभियुक्तगणों की 02 स्कुटी व 03 मोटर साइकिल मौके से बरामद की गयी । मौके पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड व राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर उक्त स्थान पर जुआ कराते हैं तथा प्रतिदिन जुआ खेलने के लिए 1000/-  लेते हैं । अतः अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आर नं0 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामदा वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।

गिरफ्तारी टीम –

 व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस-कोतवाली रामनगर

व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल -कोतवाली रामनगर

उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी-कोतवाली रामनगर

हे0का0 तालिब हुसैन-कोतवाली रामनगर

हे0का0 नसीम अहमद -कोतवाली रामनगर

कानि0 446 महबूब आलम -कोतवाली रामनगर