पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते युवक को दबोचा, सट्टा पर्ची और नकदी बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में जुआ और सट्टे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
-
नाम: राजेश गुप्ता (पुत्र बालक राम)
-
निवासी: चौधरी कॉलोनी, गोजाजाली, थाना बनभूलपुरा
-
उम्र: 45 वर्ष
-
गिरफ्तारी स्थान: बाबू खाँ के घर के बाहर, इंद्रानगर, दुर्गा मंदिर के पास, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और 1320 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 63/25, धारा-13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम:
-
कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा
-
कांस्टेबल लक्ष्मण राम
पुलिस ने बताया कि अवैध सट्टे के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सट्टेबाजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










