स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 7 युवतियों समेत 13 लोगों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिल्ली में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार चलने के मामले समय-समय पर सामने आते ही रहते हैं। पुलिस छापामारी कर स्पा सेंटरों के संचालकों के खिलाफ शिकंजा भी कसती है। ताजा मामला दिल्ली के शाहदरा जिले के रिषभ विहार का है। यहां भी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। शाहदरा पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर थाइलैंड की सात युवतियां समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच दिल्ली की युवतियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जीएसटी छापे पर उठे सवाल — ट्रांसपोर्टर ने लगाया “व्यक्तिगत स्वार्थ” में कार्रवाई का आरोप।

 

 

 

थाइलैंड की युवतियां भारत में अवैध रूप से रह रही थीं। दिल्ली पुलिस ने थाइलैंड दूतावास को सूचना दे दी है।शाहदरा डीसीपी आर सत्य सुंदरम के अनुसार रिषभ विहार में स्माइल ए स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर सेंटर के अंदर भेजा। सेंटर के रिसेप्शन में राजकुमार नाम का युवक मिला। उसने मसाज के लिए दो हजार रुपये मांगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

इसके बाद थाइलैंड की युवती के साथ एक केबिन में भेज दिया। युवती ने संबंध बनाने के लिए तीन हजार रुपये मांगे। पुलिसकर्मी ने स्याही लगे नोट युवती को दिए। पुलिसकर्मी के इशारा करने के बाद पुलिस टीम अंदर गई और बरौला, सेक्टर-49 नोएडा निवासी राजकुमार समेत 12 युवतियों का गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता लगा कि स्पा सेंटर आशीष चोपड़ा का है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *