रोशनी पाण्डेय सह – सम्पादक

रामनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बिजली करंट की तेजी की तरह ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी फैल रही है. लोगों के अंदर आम आदमी पार्टी को लेकर एक करंट पैदा हो गया है और अब उत्तराखंड की जनता बदलाव के रूप में आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रही है. बता दें कि आज रामनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की गारंटी योजनाओं के बारे में बताया कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह, बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये प्रति माह. बिजली पानी अन्य चीजों पर भी छूट देने जा रहे है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में चौंकाने वाले नतीजों के साथ विजय प्राप्त करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी करंट की तरह फैल रही है उत्तराखंड की जनता भाजपा व कांग्रेस पर विश्वास करके त्रस्त है और जनता ने सोच लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी के केजरीवाल को मौका देंगे.
उन्होंने कहा भाजपा की सरकार बनी, 5 साल बेमिसाल, इतनी बेमिसाल रही कि तीन तीन मुख्यमंत्रियों को 5 साल में बदलना पड़ा, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दो स्तर पर कैम्पिंन की रणनीति बनाई है. एक वर्चुअल के साथ हम लोगो को संबोधित करेंगे. जिसकी हमने पहले चरण में आज से शुरुआत की है जिसकी शुरुआत आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है जो कार्यक्रम 16 तक चलेगा. उन्होंने कहा कि दूसरा डोर टू डोर हम पूरे उत्तराखंड में लोगों के घर घर जाएंगे, और लोगों को दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में विकास की बात बताएंगे. उन्होंने कहा कि रामनगर से शिशुपाल रावत को विधायक प्रत्याशी बनाया है उनका अनुभव रामनगर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को मिलेगा इनकी जीत सुनिश्चित है। प्रेस वार्ता में रामनगर के प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष कैंपेन कमेटी शिशुपाल रावत वह अन्य मौजूद रहे।
