पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी को  किया गिरफ्तार पत्नी की गला रेत कर हत्या की थी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

किच्छा बीती दिनांक 23-5 2022 की रात्रि में डायल 112 से थाना पुलभट्टा पर सूचना प्राप्त हुई कि नेहा नाम की महिला के साथ उसके पति व ससुरालियों द्वारा मारपीट की जा रही है उक्त सूचना पर थाना हाजा से उप निरीक्षक दिनेश चंद्र भट्ट मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक महिला की चाकू से गर्दन काटकर हत्या की गई है तथा मृतका का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा है

 

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका का नाम नेहा बी पत्नी अबरार निवासी वार्ड नंबर 19 फारुख गोटिया सिरौली कला उम्र करीब 21 वर्ष है मृतका नेहा बी की शादी को 5 माह का समय होना जानकारी में आया जिस कारण पंचायत नामा की कार्यवाही तहसीलदार किच्छा द्वारा की गयी। दिनांक 24-5-2022 को मृतका नेहा बी के पिता वादी श्री नबी अहमद पुत्र अब्दुल करीम निवासी बिहारीपुर इस्तमरार थाना देवरिया बरेली उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR N. 72/22 धारा 304 बी/ 302 /34 IPC बनाम 1-अबरार अहमद 2-मोहम्मद अहमद 3-श्रीमती गुड़िया 4-जियाउल 5-एहसान 6- मौलाना शरीफ अहमद निवासी वार्ड नंबर 19 सिरौली कला थाना पुलभट्टा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

अभियोग की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कुमार कत्ऊ के कुशल नेतृत्व में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सुरागरसी पता रसी करते हुए दिनांक 25-5 -2022 को घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त मृतका के पति अबरार अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 19 फारुख गोटिया सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष को समय 20:30 बजे सितारगंज रोड शंकर फार्म कट सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व घटना के समय पहने खुनालूदा कपड़े बरामद कर कब्जे पुलिस में लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त-

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

अबरार पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 19 फारुख गोटिया सिरौली कला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष
बरामदगी
1- घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू
2-अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने खून से सने कपड़े
3- अभियुक्त का मोबाइल फोन
बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *