उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में लखनपुर चुंगी पर राज्य सरकार में मंत्री गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दिए गए अभद्र बयान के खिलाफ लखनपुर चुंगी पर गणेश जोशी का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश में निकम्मी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस के खिलाफ जो शर्मनाक बयान दिया है उसके खिलाफ आज हमने लखनपुर चुंगी पर उनका पुतला दहन किया है और विरोध स्वरूप उनका इस्तीफा मांगा है हम कहना चाहते हैं कि जो शब्द उन्होंने कांग्रेस के लिए बोले हैं वो आज पूरी की पूरी भाजपा पर चरितार्थ हो रहे हैं क्योंकि अडानी कांड पर जिस तरीके से देश के निवेशकों का दस लाख करोड़ रुपया स्वाहा हो गया है और पूरी भाजपा अडानी की दलाली में लगी हुई है और मोन साधे हुए हैं।
56 इंच वालों ने भी मोनी बाबा का रूप धारण कर लिया है। इस दौरान नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, ग्राम प्रधान ऊषा जोशी, सभासद विमला आर्या, सतेश्वरी रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, राहुल नेगी, कमल तिवारी, मोहम्मद हाशिम, धीरज ढोढियाल, अमरजोत, ललित जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, ललित कड़ाकोटी, लीलाधर जोशी, अंकुश अग्रवाल, विकास रावत, पंकज पाण्डे, नवीन सनवाल, किशोरी लाल,
रमेश पंडित, दीपक जोशी, मोइन खान, राजेश नेगी, सुरेंद्र नेगी, धीरज मोलिखी, सभासद मोहम्मद अजमल, आफाक हुसैन, कमल नेगी, कुबेर कड़ाकोटी, देवेंद्र चिलवाल, विजय रावत, सुमित तिवारी महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, महेश पाण्डे, वीरेंद्र लटवाल, दीप पांडेय, वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।


