रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
रुद्रपुर- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आठवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन की तिथि पांच मई तक बढ़ा दी गई है। सहायक डीईओ बेसिक रवि मेहता ने बताया कि आर टी ई के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन का कार्य तय समय पर पूरा कर लिया गया है। पहले आर टी ई के आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई थी। लेकिन समय पर सभी आवेदनों की जांच नहीं की जा सकी।इसकी वजह से शिक्षा विभाग से आर टी ई में आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी।
उन्होंने बताया कि पहले पोर्टल पर आवेदनों के लिए 26 अप्रैल की तिथि बढ़ाई गई थी,अब इसे फिर से आगे बढ़कर पांच मई तक कर दिया गया है।अब बच्चों के आवेदन के लिए पोर्टल पांच मई तक खुला रहेगा। इसके बाद लाटरी के जरिए से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

























