गुर्जर सिंह राठौर – संवाददाता

पीएनजी,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह (08-08-2022 से 14-08-2022) के अन्तर्गत आज दि.13-08-2022 को परिचर्चात्मक व्याख्यानमाला आयोजित की गई।जिसमें सरस्वती वन्दन के अनन्तर संरक्षक/प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे महोदय ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत को जन जन तक पहुँचाने की बात कही।
चीफ प्राक्टर डा. जी.सी.पन्त ने संस्कृत के राज्याश्रय मिलने पर हर्ष प्रकट कर दैनिक जीवन में संस्कृत के व्यवहार की बात कही।डा.आर.डी.सिंह ने वर्तमान में भी संस्कृत की प्रासंगिकता पर बात रखी। वक्ता प्रभारी,संस्कृतविभाग डा. मूलचन्द्र शुक्ल ने संस्कृत के विविध आयामों जैसे -योग,आयुर्वेद, संगीत, ज्यौतिष, खगोल, वास्तु, नीति आदि को उजागर कर “वसुधैव कुटुम्बकम् ” “सत्संगतिः कथय किन्न करोति पुंसाम्” आदि बातों को भी सबके समक्ष रखा तथा संस्कृत को सरलतम कह समाज के प्रत्येक मनुष्य को संस्कृत में बातचीत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. एस.एस.मौर्या, डा.दीपक खाती,डा. योगेशचन्द्र, आदि प्राध्यापक,प्राध्यापिका, शिक्षणेत्तर कर्मचारी ,विद्यार्थी जन उपस्थित रहे।













