दूसरी पत्नी और प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, शराब पिलाकर फावड़े से की हत्या।

ख़बर शेयर करें -

दूसरी पत्नी और प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, शराब पिलाकर फावड़े से की हत्या।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कोटद्वार, 22 जून
कोतवाली पुलिस ने पांचवें मील के समीप झाड़ियों में मिले शव के जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मृतक रविंद्र कुमार की हत्या उसकी दूसरी पत्नी रीना सिंधू और उसके प्रेमी परितोष कुमार ने मिलकर की थी। हत्या का कारण प्रेम संबंध और संपत्ति विवाद बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि 5 जून को दुगड्डा चौकी क्षेत्र में झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला था। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी रजोकरी, बसंत कुंज, नई दिल्ली के रूप में हुई। 17 जून को मृतक के भाई राजेश कुमार द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की दूसरी पत्नी रीना सिंधू से उसकी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान रीना की पहचान परितोष से हुई, जो उसके फिजियोथेरेपी सेंटर में आता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और उन्होंने रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। रीना ने मकान बेचने के बाद परितोष को 10 लाख रुपये देने का लालच भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

31 मई को रीना ने रविंद्र को परितोष के घर बुलाया, जहां उसे शराब पिलाई गई और परितोष ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को दुगड्डा क्षेत्र में सड़क से नीचे फेंक कर दोनों फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल को मिलेगा तकनीक का बल, कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश।

सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर पुलिस ने रीना सिंधू (निवासी सी-51, रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद) और परितोष कुमार (निवासी ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, बिजनौर) को नगीना से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस की तत्परता से यह हत्या की गुत्थी सुलझ सकी और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।