नव जात शिशु का आधा शव मिलने से मचा हंड़कंप। देखिए कहां की है यह शर्मनाक घटना।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

मसूरी देहरादून मार्ग पर एक अज्ञात नवजात शिशु का आधा शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आधे शव को निकाल कर पोस्ट मार्टमके लिए भेज दिया। मसूरी देहरादून मार्ग पर वन सुमन के समीप धोबीघाट जाने वाले मार्ग के समीप मुख्य मार्ग के किनारे पैराफीट के बाहर कपड़ें पर एक अज्ञात नव जात शिशु का आधा शव मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को उठा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को उठाया व पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उन्होंने बताया कि मौके पर देख कर लग रहा है कि यह जघन्य अपराध है जिसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही पता चल पायेगा कि यह घटना कैसे घटी बताया गया कि बच्चा लड़का है व बहुत छोटी एक दो महीने की उम्र का है, लेकिन बच्चे का आधा शव छाती से नीचे का मिलने से यह मामला संदिग्ध लगता है बच्चे का सिर व धड़ से उपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *