काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की हूई मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी – ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। अभी किसी की भी शिनाख्त नहीं हुई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस निकली।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के झूतिया गांव में जल भराव में फंसे 18 लोगों को पुलिस टीम ने किया सफल रेस्क्यू।

 

 

 

इंदिरानगर क्षेत्र में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों पैर कट गए थे। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास आधार कार्ड, आरसी, हेडफोन, मोबाइल रिचार्ज फ्लैक्सी बरामद हुई है। आधार कार्ड में युवक का नाम मेला मैदान मैगलगंज लखीमपुर खीरी उत्तर निवासी अरुण (35) पुत्र राम दयाल दर्ज है जबकि आरसी में उसका नाम अमीर खान लिखा है। पुलिस ने बताया कि मृतक की असल पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर एक ही व्यक्ति के दो पहचान पत्र होने पर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही उसके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

 

 

 

वहीं, बृहस्पतिवार को ही काठगोदाम से मुंबई के लिए समर स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन रवाना हुई। शाम करीब साढ़े 5 बजे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से पहले एक युवक ट्रेन से टकरा गया। सूचना पर काठगोदाम से जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना रामनगर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

 

जीआरपी की ओर से बताया गया कि मृतक ने नेकर पहन रखा था। युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच आंकी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।