शराब ठेकेदार की गोली मारकर की हत्या, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस। 

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

झज्जर में खाचरौली गांव के पास बोलेरो गाड़ी में सवार युवक की गोलियां मार हत्या कर दी गई। वारदात देर रात हुई। गुरुवार सुबह बारह फुटा रोड पर गाड़ी के अंदर शव मिला। मृतक की गर्दन स्टेयरिंग के साथ बांधी हुई थी। मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के निमली गांव निवासी शराब ठेकेदार सतीश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

पहले शव को चरखी दादरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था। बाद में शव झज्जर के सामान्य अस्पताल में लाया गया। सूचना मिलने के बाद साल्हावास पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *